Jio Recharge Plan: जिओ ने लॉन्च किया ₹299 में 90 दिनों वाली सस्ता रिचार्ज प्लान

Jio Prepaid Recharge Plans 2025: हर बजट के लिए बेस्ट रिचार्ज, पूरी डिटेल यहां पढ़ें

Jio Prepaid Recharge Plans 2025: आजकल मोबाइल सिर्फ कॉल करने का जरिया नहीं रहा। इंटरनेट, चैटिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन क्लासेस के लिए भी यह लाइफलाइन बन चुका है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर कौन सा रिचार्ज प्लान लेना सही रहेगा। खासकर जब आप Jio जैसे नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो कन्फ्यूजन और भी बढ़ जाता है, क्योंकि कंपनी अलग-अलग दाम में कई प्लान लेकर आती है। अगर आप भी नए साल में सबसे अच्छा जियो रिचार्ज चुनने की सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की है।

जियो के नए प्लान क्यों खास हैं

रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और इसके करोड़ों यूजर्स हैं। टैरिफ बढ़ने के बाद भी जियो के पास ऐसे प्रीपेड पैक हैं जो जेब पर हल्के पड़ते हैं। कंपनी 4G के साथ-साथ 5G पर भी बिना अतिरिक्त चार्ज के हाई-स्पीड इंटरनेट देती है। यही नहीं, कई प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन (जैसे Netflix, Disney+ Hotstar, Amazon Prime Lite, SonyLIV) का फायदा भी शामिल है।

छोटे बजट वाले रिचार्ज

अगर आपको सिर्फ कॉलिंग और हल्का डेटा चाहिए तो जियो का 189 रुपये वाला प्लान सही रहेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी और कुल 2GB डेटा मिलता है। वहीं 198 रुपये में सिर्फ 14 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड 5G इंटरनेट दिया जा रहा है। यह उन लोगों के लिए बेहतर है जिन्हें कम समय के लिए हाई-स्पीड डेटा चाहिए।

मंथली पैक में सबसे ज्यादा डिमांड

ज्यादातर लोग महीने भर का रिचार्ज करना पसंद करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जियो ने 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये जैसे प्लान दिए हैं। इनमें रोज 1GB से लेकर 2GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि 319 रुपये वाला पैक कैलेंडर मंथ पर आधारित है। यानी अगर आपने इसे जनवरी की शुरुआत में लिया तो यह फरवरी की शुरुआत तक चलेगा।

ज्यादा डेटा चाहने वालों के लिए

अगर आप हर दिन फिल्में देखते हैं या घंटों ऑनलाइन रहते हैं तो 399 रुपये और 449 रुपये वाले पैक आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इनमें रोजाना 2.4GB से लेकर 3GB तक डेटा दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड 5G एक्सेस भी शामिल है। जो यूजर्स OTT कंटेंट पसंद करते हैं, उनके लिए 448 रुपये वाला पैक शानदार है, जिसमें Sony Liv और Zee5 जैसे 12 ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

लॉन्ग टर्म और फैमिली के लिए सही

बार-बार रिचार्ज से परेशान लोगों के लिए जियो के पास 719 रुपये, 749 रुपये और 799 रुपये जैसे पैक हैं, जो 2 से 3 महीने तक चलते हैं। इनमें रोजाना डेटा, कॉलिंग और SMS के अलावा कई अतिरिक्त बेनिफिट भी शामिल हैं। वहीं अगर आप पूरे साल चैन चाहते हैं तो 3,599 रुपये और 3,999 रुपये वाले प्लान एकदम परफेक्ट हैं। इनमें रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड 5G इंटरनेट और Jio Apps का एक्सेस मिलता है।

OTT सब्सक्रिप्शन वाले स्पेशल पैक

आजकल लोग टीवी की जगह मोबाइल पर वेब सीरीज और मूवी देखना पसंद करते हैं। जियो ने इसी को देखते हुए 949 रुपये से लेकर 1,299 रुपये तक के कई पैक निकाले हैं। इनमें Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, Netflix Mobile और Amazon Prime Lite जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है।

सबसे सस्ता और सबसे महंगा प्लान

अगर सिर्फ सिम एक्टिव रखना है और डेटा ज्यादा जरूरी नहीं है तो 1,899 रुपये वाला पैक आपके लिए बेहतर है। यह लगभग 11 महीने तक चलता है और इसमें कुल 24GB डेटा दिया जाता है। वहीं सबसे महंगा पैक 3,999 रुपये का है जो पूरे साल के लिए है। इसमें रोजाना 2.5GB डेटा, FanCode सब्सक्रिप्शन और Jio Apps का फ्री एक्सेस भी शामिल है।

Leave a Comment